१. मुख्य रूप से क्रिकेट खेल का प्रशासन किसके द्वारा किया जाता है ? - आंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिसद(आईसीसी) २. आंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिसद(आईसीसी) कहा पर स्थित है ?- दुबई ३. आंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट (Test cricket) का प्रारम्भ कब हुआ ?- १८७७ में ४. क्रिकेट के इतिहास में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से कौन गिने जाते हैं ?- सचिन तेंदुलकर ५. २००७ में ट्वेंटी 20 विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को कांटे की टक्कर में कितने रनों से हराकर पहला चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया था ? - पांच ६. पहली बार क्रिकेट विश्व कप कब आयोजित किया गया था ? - १९७५ ७. पहेली बार क्रिकेट विश्व कप कहा पर आयोजित किया गया था ? - इंग्लैंड ८. फाइनल मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को किस नाम से सम्मानित किया जाता है ? - "मैन ऑफ द मैच" ९. मैन ऑफ द टूर्नामेंट पुरष्कार कब से दिया जाता है ? - १९९२ १०. पहेली बार भारत में पहला क्रिकेट क्लब कहा स्थापित किया गया था ? - कलकत्ता |
||||
image credit:http://resources3.news.com.au/images/2012/12/23/1226514/428683-cricket-wc2011-ind-pak-match-48.jpg | ||||
Sunday, September 21, 2014
क्रिकेट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment