१. ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 कितना वां ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप होगा?
– 11 वां
२. इसकी मेजबानी कोनसे
दो देशो के द्वारा की जा रही है?
– ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
३. ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप कितने समय तक चलने वाला है?
–
14 फरवरी 2015 से 29 मार्च तक
४. ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप का फ़ाइनल टूर्नामेंट किस ग्राउंड
में खेला जायेगा?
- मेलबोर्न क्रिकेट ग्रांउड (ऑस्ट्रेलिया)
५. 2015 क्रिकेट विश्व कप
टूर्नामेंट की आयोजन समिति:
मुख्य कार्यकारी
अधिकारी - जॉन हर्न्देन
अध्यक्ष - जेम्स
स्ट्रांग
चेयरमैन -
राल्फ वाटर्स डिप्टी
६. 15 फरवरी को
टूर्नामेंट किसके बिच खेला जायेगा?
- भारत v पाकिस्तान (एडिलेड ओवल, एडिलेड में)
७. आज 14 फरवरी को किसके बिच मैच खेला जा
रहा है?
No comments:
Post a Comment