1. हाल ही में, भारतीय मूल के वरिष्ठ अधिवक्ता कन्नन रमेश को किस देश की सुप्रीम कोर्ट में न्यायिक आयुक्त नियुक्त किया गया है?
- सिंगापूर
2. न्यूजीलैंड के किस क्रिकेटर को ऑकलैंड के ईडन पार्क ग्राउंड पर 28 फरवरी 2015 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया था?
- मार्टिन क्रो को
3. 28 फरवरी 2015 को स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने दुबई ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप का पुरुष एकल खिताब जीत लिया है यह उसका कितना वां खिताब है?
- सातवाँ
4. हाल ही फरवरी 2015 को भारत के रोहन बोपन्ना और कनाडा के डेनियल नेस्टर ने दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप का युगल खिताब जीता बोपन्ना का यह कितना वां एटीपी युगल खिताब है?
- 12 वां
5. नेस्टर के साथ बोपन्ना ने कितनी बार खिताब जीता है?
- दूसरी
6. राष्ट्रमंडल खेलों-2022 की मेजबानी कोनसे शहर के द्वारा की जाएगी?
- दक्षिण अफ्रीका के डरबन
7. हाल ही फरवरी 2015 में बाबा रामदेव को किस राज्य के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है?
- हरियाणा
8. हाल भारत सरकार ने किसे अमरीका में अगले राजदूत के तौर पर चुना है?
- अरुण सिंह
9. हाल ही में, बीसीसीआई के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
- जगमोहन डालमिया
http://gkinhindilang.blogspot.in/2015/02/gk-in-hindi-current-affairs_27.html
No comments:
Post a Comment