1. किस देश की महारानी (एलिजाबेथ) सबसे लंबे समय तक राज सम्राट और इतिहास में सबसे लंबे समय तक राज महिला सम्राट बनी गई?
- ब्रिटन
2. किस राज्य की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने ‘अम्मा बेबी केयर किट’ योजना लॉन्च की है?
- तमिलनाडू
3. किसने एक्सपोर्टर्स और इंपोर्टर्स के लिए ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम ‘निर्यात बंधु@योर डेस्कटॉप’ लॉन्च किया है?
- विदेश व्यापार महानिदेशालय
4. किस फैमस एग्रीकल्चर एक्सपर्ट प्रोफेसर को नीति आयोग का नया सदस्य नियुक्त किया गया है?
- रमेश चंद
5. हरियाणा सरकार ने किस पदार्थो की बिक्री पर बैन लगा दिया है?
- तंबाकू
6. कौन से स्टार गोल्फर ने हीरो वुमंस प्रोफेशनल गोल्फ टूर जीत लिया है?
- शर्मिला निकोलेट
7. किसने अपने 62 किग्रावर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को लगातार दूसरे दिन पांचवें राष्ट्रमंडल युवा खेलों में सोना दिलाया है?
- भारोत्तोलक दीपक लाथर
8. कौन सा स्टार भारतीय गोल्फर गोल्फ के प्रतिष्ठित प्रेसिडेंट्स कप के लिए क्वालीफाई करने वाला पहले भारतीय बन गया है?
- अनिर्बान लाहिड़ी
- ८ सितंबर
No comments:
Post a Comment