१. किसके नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसज के कंपनी में विलय की घोषणा की है?
- अनिल धीरूभाई अंबानी
२. किस देश ने अक्षय ऊर्जा और संस्कृति के क्षेत्र में समझौतें पर हस्ताक्षर किए गये है?
- भारत और इंडोनेशिया
३. किसने राष्ट्रीय राजधानी में ‘नेटवर्क नेटवर्किंग’ पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया है?
- अरुण जेटली
४. किस मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्वच्छता विकास प्रक्रिया प्राधिकरण की नई वेबसाइट http://www.ncdmaindia.gov.in का शुभारंभ किया है?
- पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन
५. एचएचईसी के चेयरमैन-सह-प्रबंध निर्देशक श्री निर्मल सिन्हा ने माननीय
कपड़ा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संतोष गंगवार को कितने रूपये का
लाभांश चेक सौंपा है?
- 35.43 लाख रुपए
६. किस देश में पांच महीनों में दूसरी बार हो रहे चुनाव में सत्ताधारी जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी(एकेपी) ने संसदीय चुनावों में जीत हांसिल की है?
- तुर्की
७. श्री वेंकैया नायडु और डॉ. महेश शर्मा ने किस जगह पर राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का उद्घाटन किया है?
- नई दिल्ली
८. भारतीय शीर्ष वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबाल के किस खिलाडी को अपना वैश्विक ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है?
- लियोनेल मेसी
९. किसने IPL के मुख्य परिचालन (COO) अधिकारी पद से इस्तीफा दे दिया है?
- सुंदर रमन
१०. हाल 1 नवबंर 2015 को बृजमोहन लाल मुंजाल का निधन हो गया है, वे किस पद पर थे?
- हीरो ग्रुप के संस्थापक
No comments:
Post a Comment