‘कैमरा का दूसरा नाम
मनुष्य की तीसरी आँख’ वह अपनी यादगार पल को याद रखने के लिए सभी लोग
कैमरा का प्रयोग करते है। आज कैमरा का स्थान मोबाईल
ने ले लिया है; जिसमे कई तरह के फिचर देखने मिलते है। सबसे पहले कैमरा इराकी
वैज्ञानिक इब्न-अल-हजैन द्वारा बनाया गया था। जिसके बाद अंग्रेज वैज्ञानिक ने
पोर्टेबल कैमरा बनाया। 1885 में जोहन जान एसा कैमरा बनाया की जो तस्वीर खींचने में
एक व्यावहारिक रूप से प्रयोग किये जाने लगा।

दुनिया में सबसे
पहले जापानने 2000 में डिजिटल कैमरा फोन पेश किया; जो सभी का प्रिय माध्यम बन गया।
2010 शुरुआत से लगभग सभी स्मार्टफोन में कैमरा लगाया है। यह एक प्रकाशीय युक्ति
है जिसकी मदद से कोई स्थिर फोटो या चित्र को खींचा जा सकता है। निकोन, मिनोल्टा,
यासिका, पैनटेक्स, कोसिना आदि कैमरा की निर्माता कंपनी है।
image credit : Wikipedia
image Source : Wikipedia
No comments:
Post a Comment