हमिंग बर्ड विश्व की सबसे छोटी चिड़िया है । हमिंग बर्ड को हिंदी में गुंजन पक्षी कहते है । हमिंग बर्ड सबसे छोटे पक्षियों का एक कुल है जिसे ट्रोकिलिडी (Trochilidae) कहते हैं। इसका वैज्ञानिक नाम नैक्टरीनिया ऐशियाटिका है। ये किसी भी दिशा में पंख फैला कर उड़ सकती है । इस वंश की अधिकांश पक्षियों की माप ७.५ माप लगभग ५ सेमी और भार २.५ ग्राम से कम होती है।
हमिंग बर्ड अधिक मात्रा में अमेरिका में पायी जाती है । वो अपना ९० प्रतिशत भोजन फूलों की परागराज से लेती है । एक दिन में वो बहुत फूलों पर से परागराज लेती है । वो फुल के अंदर का मीठा तरल मधु पीती है । उसका दिल प्रति मिनट १२६० बार धडकता है ।
हमिंग बर्ड को ‘प्रकृति का हेलिकोप्टर’ कहा जाता है । हमिंग बर्ड 4-5 साल तक ही जिंदा रहती हैं। ये सांप, उल्लू या बड़े बर्डस का शिकार बन जाती हैं।
Image credit : wikipedia
Image Credit : Mdf
No comments:
Post a Comment