किसी की नहीं| सन 1927 में ऐकेडमी ऑफ़ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स ऐंड
साइन्सिस की बैठक में जब ट्रोफ़ी के डिज़ाइन पर चर्चा हुई तो लॉस ऐन्जिलिस के कई
कलाकारों से अपने अपने डिज़ाइन सामने रखने को कहा गया| और पसन्द की गई मूर्तिकार जॉर्ज स्टैनली की प्रतिमा| इसमें फ़िल्म की रील पर खड़े एक आदमी को हाथ में एक तलवार
पकड़े दिखाया गया है|
1929 से अब तक दो हज़ार से ज़्यादा ऑस्कर
ट्रोफ़ियां दी जा चुकी हैं| इनका निर्माण
कार्य शिकागो की आर एस ओएन्स ऐंड कम्पनी के सुपुर्द है और उन्हे पचास प्रतिमाएं
बनाने में तीन से चार सप्ताह का समय लगता है| शुरु में यह
प्रतिमा तांबे की बनती थी क्योंकि विश्व युद्ध के दौरान धातु की कमी थी, लेकिन अब यह सोने का पानी चढ़े ब्रिटैनियम से
बनती है| ऑस्कर ट्रोफ़ी तेरह इंच लम्बी होती है और इसका
वज़न है आठ पाउन्ड|
No comments:
Post a Comment